लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। जन्मदिन आ गया बाबा श्याम का, हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा..., श्याम सलोने हैप्पी बर्थडे..., बधाई जन्मोत्सव की देने आया हूं..., तेरे धाम की शान निराली... भजनों को गाते हाथों में मोर पंख, गुलाब की कली और श्री श्याम के लिए मिश्र मेवा का भोग लेकर पहुंचे भक्त श्याम प्रभु के जयकारे लगाते रहे। खाटू श्याम मंदिर के सुबह कपाट खुले तो पहले पं. सुहेल देव मिश्र ने आरती कर भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। शहर के हर कोने श्री श्याम ध्वजा यात्रा मंदिर भक्त मंदिर पहुंचे। श्री श्याम परिवार महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव पर श्री श्याम मंदिर में पूर्व मध्य रात्रि से भक्तों का ताता लगा था। सुबह से लाखों भक्तों ने श्री श्याम जन्मोत्सव पर भक्त दर्शन करने पहुंचे। ये क्रम मध्य रात्रि तक चलता रहा। बड़...