आगरा, अगस्त 17 -- यूपी के आगरा में भाजपा पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे का रोडवेज बस के ड्राइवर से विवाद हो गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चालक बार-बार बोल रहा है दिखा पिस्टल-दिखा पिस्टल। उधर, विवाद बढ़ता पूर्व मंत्री का बेटा अपने ड्राइवर के साथ निकल गया। वहीं, ड्राइवर गाली देता रहा। वीडियो देखकर लोग यही बोल रहे हैं कि बस चालक नेता जी के बेटे पर भारी पड़ गया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो आगरा-जयपुर हाइवे का बताया जा रहा है। पूर्व मंत्री के बेटा थार गाड़ी से अपने चालक के साथ कहीं जा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर रोडवेज बस ड्राइवर और पूर्व मंत्री के बेटे में विवाद हो गया। इस दौरान युवक अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर ड्राइवर की ओर बढ़ता है। लेकिन बस चालक ...