कटिहार, मार्च 10 -- कटिहार, निज संवाददाता विनोदपुर स्थित अग्रसेन भवन में श्री श्याम मित्र मंडल का 49 वां सेठ म्हारो सांवरो रंग-रंगीला निशान महोत्सव भक्तिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हुआ। पंडित सरोज भारद्वाज ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई। गोपी तंबाकूवाला यजमान की भूमिका में थे। बाबा श्याम की 51 घंटे की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया और पंकज तमाखुवाला ने बताया कि 121 निशान की पूजा की गई। इस अवसर पर अखंड ज्योति मंगलपाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह से ही भक्तजनों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाबा श्याम का दरबार आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। बाबा का अलौकिक शृंगार देखते ही बनता है। श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। दस मार्च को भी दिन भर भजनों का कार्यक्रम, धमाल एवं रा...