बिजनौर, जुलाई 11 -- भोले शंकर के प्रिय श्रावण मास में मोटा महादेव पर कांवड़ियों का जत्थे पहुंचने लगे हैं। बारिश में भी भोले की जय जयकार करते हुए कांवड़ियों ने प्रथम पड़ाव स्वयं भू मोटा महादेव मंदिर में मां गंगा के जल से भोले शंकर का जलाभिषेक किया। गुरुवार को हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था स्वयं भू मोटा महादेव मदिर पर पहुंचा। मंदिर के पुजारी पंडित शशिनाथ व स्थानीय श्रद्धालुओं ने भोले के भक्तों का स्वागत किया। बारिश के बावजूद मंदिर में भोलों के प्रवेश करने के साथ ही मंदिर में चहल-पहल हो गई। शिव भक्तों द्वारा लगाए जा रहे भोले के जय जयकारों से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। हरिद्वार मार्ग पर स्थित स्वयं भू मोटा महादेव मंदिर पर कांवड़ियों द्वारा कांवड़ की पहली शीशी से गंगा जल से अभिषेक किया जता है वरना कांवड़ पूरी नह...