मुरैना, नवम्बर 13 -- मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी युवक जय सिंह तोमर की ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर और उनके परिजनों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा था। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक ने हमले से पहले पुलिस से जान का खतरा बताया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब धमकी भरे तीन ऑडियो भी सामने आए हैं। गुरुवार दोपहर हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 552 पर बड़ेगांव तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने बीच रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगा दी है। इसके साथ ही शव रखकर सड़क पर बैठ गए हैं। मौके पर पुलिस मौजूद रही। मृतक जय तोमर के भाई विशाल तोमर के अनुसार जय को पूर्व सरपंच रामकरण तोमर द्वार...