बरेली, मई 29 -- पुरुष हो या महिला? परिवार को आगे बढ़ाने के लिए सभी को शादी करनी ही पड़ती है। जिस तरह महिला एक अच्छा पति चाहती है। ठीक वैसे ही पुरुष भी खूबसरत और सुशील बीवी की चाह रखता, जो शादी के बाद के उसकी और उसके परिवार की सेवा करे। लेकिन यूपी के बरेली में एक युवक की बीवी की खूबसूरती उसके लिए जी का जंजाल बन गई। युवक के दोस्तों को उसकी बीवी की खूबसूरती के बारे में पता चला तो वह आए दिन युवक को चिढ़ाने लगे। पहले तो कुछ दिन तक उसने बर्दाश्त किया, लेकिन एक दिन युवक का सब्र टूट गया। इसके बाद वह सीधे छत पर चढ़ गया और उसने यहां जमकर गदर काटा। युवक की इस हरकत की खबर जब गांव वालों को लगी तो वह सन्न रह गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह से समझाया-बुझाया। पूरा मामला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव चकरपुर का...