नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- जम्मू-कश्मीर के एकमात्र AAP विधायक मेहराज मलिक की कठोर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पति-पत्नी के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा फारूक फेसबुक लाइव पर AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जता रही थीं। लाइव स्ट्रीम के दौरान उनका पति गुस्से में फ्रेम में आ गया और धमकी दी, 'लाइव बंद करो, वरना तेरी गर्दन उड़ा दूंगा।' और देखते ही देखते लाइव स्ट्रीम पति-पत्नी की तीखी बहस में बदल गया।वीडियो में बेहद नाराज दिखीं फातिमा दरअसल, मेहराज मलिक की नजरबंदी से फातिमा बेहद नाराज दिखीं और वीडियो में उनके पक्ष में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि मैं मलिक की समर्थक नहीं हूं और डिप्टी कमिश्नर के ख...