बरेली, मार्च 15 -- जनता की होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही। डीजे और ढोल की धुन पर एसएसपी समेत सभी अफसरों ने जमकर डांस किया। एसएसपी ने जमकर ठुमके लगाए तो प्रशासनिक अफसर भी पीछे नहीं रहे। रंगों की इस होली में समा बांध दिया। दो दिन की मुस्तैदी और होली के त्योहार के साथ जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को सुबह आठ बज से ही पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने हैट लगाकर, तेरी आंख्या का यो काजल... गाने पर जबरदस्त डांस किया। साथ ही एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी जमकर धमाल किया।अफसरों के आवास पर जमकर हुई मस्ती पुलिस लाइन में जमकर मस्ती के बाद सभी अफसर एक बस में भरक...