शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फाेटो : 40 स्कूल में चार मंजिला किचन गार्डेन में बच्चों साथ शिक्षिका। शाहजहांपुर,संवाददाता। सिंधौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेरा में बाल दिवस पर छात्राओं द्वारा चार मंजिला किचन गार्डेन का फीता काटकर उदद्याटन किया गया, साथ ही छात्रों ने चाट पकौड़ी का आनंद उठाया। शुक्रवार को स्कूल में विशेष प्रकार से बनाये गये चार मंजिला किचन गार्डेन से सब्जी तोड़कर रसोइयों को सौंपी। इसके बाद ग्राम प्रधान सरदार अली व प्रधानाध्यापक सरताज अली ने सभी को चाट पकौड़ी परोसी।इस अवसर पर सरताज अली ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये आवश्यक है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जायें और उनकी सुरक्षा कर पाले पोसें। उन्होंने कहा कि बच्चे रोज स्कूल आयें और मेहनत से पढ़ाई करें, क्योंकि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। दोपहर से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं...