नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार-शनिवार की रात संतनगर में महापौर मुकेश टटवाल की पान की दुकान पर सौंफ मांगने को लेकर हुए मामूली विवाद में चार बदमाशों ने दुकान संचालक और महापौर के मौसेरे भाई लक्ष्मीकांत अंधेरिया (38) पर चाकू से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर मारपीट और चाकू मारते दिख रहे हैं। लक्ष्मीकांत को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उनके फेफड़ों के पास चाकू की चोट के कारण ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति 72 घंटों तक नाजुक बताई है।क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीकांत, ढांचा भवन के निवासी हैं। देर रात दुकान बंद कर रहे थे। तभी लक्की उर्फ लोकेंद्र वाड़िया, सौरभ भरानी, पिंकेश अखंड और एक अन्य बदमाश (हाथीपुरा निवासी) वहां आए और सौंफ मांग...