किशनगंज, जुलाई 21 -- किशनगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्याओं समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा, समणी संघ प्रज्ञा एवं समणी मुकुल प्रज्ञा के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समणी भावित प्रज्ञा द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। इसके बाद परिषद द्वारा संघ गीत की प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी को प्रेरणा से अभिभूत कर दिया। इसके बाद श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ युवक परिषद के संरक्षक राजकरण दफ्तरी द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष रोहित दफ्तरी ने अपने अनुभवों और कार्यकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए नई टीम के लिए मंगलकामनाएं दी। जिसके बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और उन्हो...