पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ भवन में मंगलवार को महिला मंडल द्वारा नारी लोक निर्देशित कार्यशाला का प्रोग्राम रखा गया, जो उपासक पुष्प राज सुराणा और नवरत्न मालू के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इसमें भारतीय योग संस्थान की पूर्णिया इकाई के द्वारा योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों के द्वारा गीतिका और मंगलाचरण के द्वारा किया गया। उसके बाद महिला मंडल की अध्यक्षा इंद्रा जैन ने स्वागत वक्तव्य के साथ आओ नींद को बनाएं अपनी ताकत पर अपने विचार रखें। महिला मंडल की अन्य बहनों मे स्वाति नाहर, वर्षा नाहर आदि ने अपने वक्तव्यों में बताया कि ध्यान के माध्यम से नींद को कैसे सुगम और सुलभ बना सकते हैं। भारतीय योग संस्थान की ओर से योग शिक्षक सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार...