गंगापार, जून 10 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद मुख्यालय से 70 किमी दक्षिण पहाड़ी भूभाग पर स्थित मांडा क्षेत्र भले राजा मांडा की वजह से कभी वीआईपी माना जाता रहा हो लेकिन सड़कें उस समय भी गड्ढामुक्त नहीं हो पाई थीं। भाजपा सरकार के शासन में भी वही हाल है। कई बार प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश प्रदेश सरकार ने दिया, लेकिन फिर भी मांडा क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें यथावत रह गई। राजापुर, गुड़गवां व भारतगंज वाया रामधन का पूरा बिहसड़ा मार्ग वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी, लेकिन 2012 से अब तक मरम्मत के अभाव में यह सड़क बेहद खराब और गड्ढायुक्त हो गई है। राजापुर गुड़गवां के मध्य आधा दर्जन क्रैशर प्लांट हैं, जिनके बड़े बड़े ट्रक प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजर कर पूरी सड़क को खस्ताहाल कर दिये हैं। इसी मार्ग पर मालत...