कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता द्वारा तेरह वर्ष की आयु में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने का आरोप लगने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गोरखपुर डीपीओ को पत्र भेजकर संबंधित अभिलेखों की प्रमाणिकता की जांच शुरू करा दी है। यह मामला वर्तमान में कुशीनगर में तैनात एक सुपरवाइजर की नियुक्ति से जुड़ा है। आरोप है कि नियुक्ति के समय उनके उम्र और शैक्षणिक अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर लाभ लिया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर डीपीओ कुशीनगर एके दूबे ने संबंधित जनपद से जन्मतिथि और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिये पत्र भेजा हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो ...