हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिजली कटौती ने लोगों को एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार को तेरह बीघा और केडी चौराहा से जुड़े क्षेत्रों में लाइन के रखरखाव के लिए सुबह दस बजे से देर शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इससे सात घंटे से ज्यादा समय तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी में फिर से उर्जा निगम की बिजली कटौती ने परेशान करना शुरू कर दिया है। बुधवार को दो बिजलीघर के धान मिल पोषक, उत्तर उजाला, नई बस्ती, बरेली रोड फीडर बंद रहे। 11 केवी की नई लाइन बिछाने के बंद कि आपूर्ति से इंद्रा नगर, गौजाजाली, गल्ला मंडी, उजाला नगर, मयूर विहार, अलखनंदा कालोनी, बरेली रोड, धर्मपुरा, मंगल पडाव, मेडिकल कॉलेज, पर्वतीय मोहल्ला, हिमालय फार्म क्षेत्र के निवासियों को सात घंटे तक परेशानी का सामना करना पडा। सुबह दस बज...