मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना के दायरे में अब जनपद के तेरह अस्पताल आ गए हैं। ड्रग विभाग की तरफ से तेरह अस्पतालों में जनऔषधि केंद्रों को अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही सभी जगह दवाओं की आपूर्ति कर दिए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक, जनपद में दो सरकारी अस्पतालों के परिसर में ही जनऔषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें मंडलीय जिला अस्पताल और ठाकुरद्वारा स्थित सीएचसी शामिल है। अब मंडलीय जिला महिला अस्पताल और जिले के अन्य सभी दस सीएचसी पर जनऔषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जिला अस्पताल स्थित जनऔषधि केंद्र के संचालक वरुण चौहान ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी नए जनऔषधि केंद्रों को अप्रूवल जारी कर दिया गया। शासन स्तर से जनपद में संचालित जनऔषधि केंद्रों पर दवाओं...