गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट के घर में तेरही के दौरान दो मनबढ़ युवकों ने घुसकर नौकर की पिटाई कर दी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। पीड़ित ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के मोगलहा निवासी व सेवानिवृत फार्मासिस्ट गुल्लू सिंह की पत्नी का 30 सितंबर को निधन हो गया था। सोमवार को घर में तेरही का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान चिलुआताल क्षेत्र के फत्तेपुर डिहवा निवासी इमरान शाह अपने साथी शहाबुद्दीन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां पहुंचा और फार्मासिस्ट की बेटी के पास सटाकर गाड़ी खड़ी कर दी। जब घर के नौकर अयान ने विरोध किया तो इमरान ने उसे दरवाजे पर बुलाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट श...