एटा, नवम्बर 11 -- तेरहवीं में शामिल होने आए एका के युवक पर चाकू मारकर हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से वह घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। फिरोजाबाद थाना एका के गांव गोपालपुर निवासी दुष्यंत कुमार सोमवार रात को थाना मलावन के गांव तुर्कीपुरा में तेरहवीं में शामिल होने आए थे। उसी समय शराब के नशे में युवक आया और पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगने से वह घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग गया। एकत्रित लोग घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। घायल का उपचार चल रहा है। घायल ने बताया कि चाकू मारने वाले युवक से कोई रंजिश नहीं है और न ही कोई पहले से विवाद चल रहा है। युवक शराब के नशे में आया और चाकू मारकर भाग गया। मलावन पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। मलावन पुलिस ने मामले की जा...