कानपुर, दिसम्बर 23 -- सरसौल। नर्वल के कुढ़गांव में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आये वृद्ध पर आरोपितों ने पुराने विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित वृद्ध के बेटे ने आरोपितों के खिलाफ नर्वल थाने में मामला दर्ज कराया है। नर्वल के कुढ़गांव निवासी शिवम यादव के अनुसार बीती 18 दिसंबर को गांव के शिवनाथ की तेरहवीं थी। जिसमें शामिल होने के लिए वे गये हुए थे। तभी वहां पर पहले से मौजूद संदीप शर्मा उर्फ गोलू, बाबूराम उर्फ प्रदीप, अनमोल, झल्लर उर्फ सुरेन्द्र और रोहित ने पुराने विवाद को लेकर उनसे गाली गलौज कर दिया। इस पर पीड़ित वहां से चला गया। उसके बाद शिवम के पिता रामकिशोर कार्यक्रम में पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही कुल्हाड़ी से वार कर लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने नर्वल थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी...