लखनऊ, अगस्त 4 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज में सैन्यकर्मी के बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने जेवर व नगदी पार कर दी। घटना के समय परिवार वाले तेरहवी में शामिल होने पैतृक गांव रायबरेली गए थे। मुरलीनगर निवासी सैन्यकर्मी विनय कुमार अवस्थी के मुताबिक रविवार को वह अपनी दादी की तेरहवीं में रायबरेली गए थे। देर शाम वह घर लौटे तो गेट का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी में रखे 60 हजार रुपए व जेवर गायब थे। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...