बांदा, जुलाई 7 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में सरदार वल्लभभाई पटेल सेवा संस्थान की रविवार को ग्राम पंचायत तारा के बजरंगी डेरा के बजरंगबली मंदिर में बैठक हुई। अध्यक्षता राजेंद्र सिंह पटेल ने की। संस्थान के अध्यक्ष मुंगी प्रसाद पटेल ने कहा कि हमारा समाज तभी आत्मनिर्भर बनेगा, जब हम मृतक भोज (तेरहवीं संस्कार) जैसे कार्यक्रमों को कम खर्चीला कर बची हुई धनराशि परिवार व समाज के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनके स्वास्थ्य व सर्वांगीण विकास पर खर्च करेंगे। यहां महामंत्री विजय राम पटेल, अधिवक्ता राममिलन सिंह पटेल, अध्यापक जगदीश सिंह पटेल, पूर्व प्रधानाचार्य रोहित पटेल, पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी छेदी लाल पटेल, ओम प्रकाश सिंह पटेल, जितेन सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...