अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला तिकौना में सोमवार रात को तेरहवीं भोज के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों में मारपीट हो गई। उस समय लोगों ने बीचबचाव करके दोनों को बाहर कर दिया। आरोप है कि बाहर आकर आरोपी पक्ष के लोगों ने युवक को घेरकर पीटा। इसी बीच चाकू से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया है। नगला तिकौना निवासी बुजुर्ग गजराज के निधन पर सोमवार को मोहल्ले के आंबेडकर पार्क में तेरहवीं भोज चल रहा था। इसमें मोहल्ले के 30 वर्षीय जुगनू पुत्र थान सिंह व पार्क के पीछे रहने वाले प्रेम सिंह भी शामिल हुए थे। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि नशे में होने के कारण जुगनू व प्रेम में खाना खाने के दौरान ही विवाद हो गया। एक-दूसरे को थप्प...