गोंडा, जुलाई 15 -- मनकापुर, संवाददाता। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के दिवंगत पिता राजा आनन्द सिंह के निधन पर होने वाला तेरवहीं भोज का कार्यक्रम नहीं होगा। इसके बदले नयी पहल की शुरुवात उनका परिवार करने जा रहा है। इसमें क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद व दूरदराज के गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में मदद करने का निर्णय किया गया है। सोशल मीडिया पर लिखे संदेश के मुताबिक पूर्व सांसद / पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा आनंद सिंह उर्फ अन्नू भैया के तेरहवीं पर तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें तेरहवीं खाने वाले ब्राह्मणों को रीतिरिवाज के साथ भोजन कराया गया लेकिन पारंपरिक भोज का आयोजन 18 जुलाई को नहीं आयोजित किया जायेगा। इसके स्थान पर उस दिन श्रद्धांजलि सभा और सेवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अयोध्याधाम से संतों की ...