एटा, जून 8 -- एटा। हाइवे स्थित गांव लालडुंडवारा के पास बाइक सवार तीन लोगों को कैंटर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गयाा। बाइकसवार तेरहवीं खाकर लौट रहे थे। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला मैनपुरी थाना बिछवां के गांव चितौरा निवासी अवधेश कुमार (30) पुत्र राम सिंह, बड़े भाई भूपेन्द्र, साथी नीरज के साथ शनिवार को तेरहवीं खाने आए थे। शनिवार रात को तेरहवीं आने के बाद बाइक से तीनों लोग गांव लौट रहे थे। थाना मलावन के गांव लालडुंडवारा के पास पहुंचे। वही पर कैंटर ने तीनों को रौंद दिया। टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर...