सुल्तानपुर, मई 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 19 मई को उनके घर पर तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव का दिलीप उर्फ मक्खन पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए उनसे भिड़ गया और उनकी पिटाई कर दी। कुछ देर बाद दिलीप उर्फ मक्खन निषाद ने अपने लड़कों नीरज, सचिन और लाला को बुला लिया और एक बार फिर जितेंद्र कुमार को गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और डंडों से मारना शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...