हाजीपुर, नवम्बर 12 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पूर्वी पाया नंबर 10 के पास पोख्ररनुमा गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। मृत अधेड़ व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी नंदन दास के 50 वर्षीय पुत्र अशोक दास था। मृत अधेड़ बैंड बाजा पार्टी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत अधेड़ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था। शौच के बाद बाढ़ के जमे पानी में हाथ...