रांची, नवम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के मुरही पंचायत अंतर्गत तेरम गांव में रविवार को बनवासी कल्याण केंद्र, रांची महानगर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अनिल खेतान, डॉ ज्योत्सना सिन्हा, डॉ उषा पांडेय, डॉ रमेश प्रसाद सिन्हा और डॉ एस कुमार की टीम द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों ने लोगों को आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान कीं। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में रांची महानगर अध्यक्ष सज्जन सराफ, उपाध्यक्ष किशोरी लाल चौधरी, प्रतिमा गोयल, पुरुषोत्तम लोहिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएल पांडेय, अमर कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद प्रत...