नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा को रांची वनडे में आराम दिया गया है और इस वजह से उनकी जगह एडन मार्करम टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनके स्थान पर केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मारक्रम ने कहा यहां रात में ओस देखी और रात में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह एक जरूरी सीरीज है, विश्वकप 2027 में अभी समय है, लेकिन हम दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम में प्रीनालेन स...