मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- बंदरा। हत्था थाने के तेपरी शिवनगर गांव में शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक रामनाथ राम (65) की बहु गीता देवी ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया उसके ससुर रोड पार कर रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्हें पहले बंदरा पीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां उनक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...