चंदौली, मार्च 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। तेनुवट गांव निवासी सकलडीहा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. हरिकृष्ण पांडेय के पौत्र मुदित पांडेय एसएससी ग्रेजुवेट लेवल (एसएससी सीजीएल 2024) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुदित का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इसके चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। तेनुवट गांव निवासी डॉ. हरिकृष्ण पांडेय सकलडीहा पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य भी रहे। इनके पुत्र नरेन्द्र पांडेय बिहार में शिक्षक है। नरेन्द्र का एकलौता पुत्र मुदित पांडेय बचपन से ही शिक्षा के प्रति जागारूक रहा है। हाईस्कूल तक सेंट थामस स्कूल चंदौली से पढ़ने के बाद इंटर की की पढ़ाई बीएनएस पब्लिक स्कूल वाराणसी से करने के बाद चंड़ीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई किया। इसके बाद तैयारी में जुट गये...