लातेहार, दिसम्बर 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ अंचल अंतर्गत ग्राम रजबार में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को कोयला खनन हेतु सर्वसाधारण गैरमजरूवा आम व खास भूमि लीज पर देने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस संबंध में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से भूमि लीज बंदोबस्ती का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित भूमि सार्वजनिक उपयोग एवं धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई है,जिसमें सरना स्थल,मसना,देवस्थल,पारंपरिक रास्ते एवं अन्य सामुदायिक संरचनाएं स्थित हैं। ऐसी भूमि को कोयला खनन के लिए लीज पर देना आदिवासी समाज की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर पर सीधा प्रहार है। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी बालूमाथ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि ग्राम सभा की लिखित असहमति का सम्मान किया जाए,किसी भी ...