बोकारो, जून 12 -- तेनुघाट। एक समय साठ-सत्तर के दशक में नौ लखा भवन के नाम से मशहूर तेनुघाट गेस्ट हाउस की हालत जर्जर होती जा रही है। देखरेख का अभाव के कारण यह स्थिति होती जा रही है। बाहर से तो यह बीमार नजर आ रहा है, अंदर से भी सबकुछ सही नहीं है। अगर जल्द ही इस पर नजर नहीं दौड़ाई गई तो स्थिति और भी बुरी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। तेनुघाट बेरमो अनुमंडल का मुख्यालय है। और कई दशक से बेरमो को जिला बनाने की मांग चल रही है जिसका मुख्यालय भी तेनुघाट ही है। तेनुघाट में जमीन तो सरकारी बहुत है परन्तु यहां पर आए अतिथियों के लिए सुविधा मानो कुछ भी नहीं है। यहां रात ठहरने के लिए एकमात्र सरकारी गेस्ट हाउस है, जहां ठहरने एवं शादी पार्टी के लिए किराए पर कमरा और जगह दिया जाता है। इस गेस्ट हाउस का निर्माण लगभग 20 डिसमिल एरिया में हुआ है जिसमें कुल 12...