बोकारो, मई 11 -- तेनुघाट। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25,928 मामलों का निष्पादन और लगभग 10 करोड़ 1 लाख रुपए की समझौता राशि वसूल की गई। जानकारी के अनुसार यहां आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग के 11,882 मामले में लगभग 6 करोड़ रुपए, बैंक विभाग के 243 मामलों में 96 लाख रुपए व चेक बाउंस के 15 मामले में 17 लाख 51 हजार रुपए सहित उत्पाद विभाग, वन विभाग, प्री लिटिगेशन के मामलों सहित अन्य कई विभाग के मामलों का निष्पादन किया गया। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए 3 बेंच का गठन किया गया था। इसके पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला और अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल तथा तीसरे बे...