बोकारो, फरवरी 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तेनुघाट विधुत निगम लिमिटेड में प्रस्तावित 2x660=1320 मेगावॉट परियोजना का विस्तारीकरण करने हेतु बजट आवंटित करने के संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उनकी इस मांग पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। टी.वी.एन.एल में प्रस्तावित परियोजना बिजली उत्पादन के क्षेत्र महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा और...