बोकारो, सितम्बर 13 -- तेनुघाट। तेनुघाट पंचायत के न्यू मार्केट में पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। चंदन कुमार कार्यपालक अभियंता एवं शास्त्री शाह सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देश पर कनीय अभियंता प्रतीक कुमार सिंहा के द्वारा तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में यह किया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि तेनुघाट के न्यू मार्केट से लिखित शिकायत मिली है कि घर घर नल जल योजना के तहत पानी कनेक्शन में कुछ घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बहुत से घरों में मोटर जब से लगाया है तब से कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कनीय अभियंता, मुखिया प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य ने घरों में जाकर सख्त हिदायत दिया कि...