बोकारो, मई 11 -- गोमिया। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में काम करने वाले मजदूरों ने 9 मई को 4 घंटा और दूसरे दिन 10 मई को 8 घंटा टूल डाउन किया। यह आंदोलन सेवानिवृत्ति का मनमाना निर्णय थोपने के खिलाफ मजदूरों द्वारा किया गया है। टूल डाउन का आह्वान ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के द्वारा आयोजित किया गया था। अपनी तरफ से उपरोक्त जानकारी देते हुए यूनियन के महासचिव सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने बतलाया कि मजदूरों को जो सुविधाएं पहले से मिलती आ रही है उसे समाप्त किया जा रहा है। श्रमायुक्त झारखंड के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा। कहा कि कानूनी प्रावधानों को दरकिनार करते हुए प्रबंधन श्रम विभाग के अधिकारों का अतिक्रमण कर लिया गया है। यूनियन महासचिव ने कहा कि कानून के राज में मनमानी की कोई जगह नहीं है, किंतु प्रबंधन का यूटर्न लेना बहुत कुछ बत...