बोकारो, दिसम्बर 2 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि।तेनुघाट डैम पर पिकनिक स्थल के पास एक अधेड़ व्यक्ति का खून से लथपथ अवस्था में शव मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत बताया गया कि किसी अन्य जगह पर इसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाना लगा दिया गया होगा। सोमवार सुबह यह मामला सामने आया। शव जिस जगह मिला, वहां ट्रैक्टर के चक्का का निशान मिला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर से ही दुर्घटना होने के बाद विवाद से बचने के लिए शव को सुनसान जगह पर ठिकाना लगा दिया गया। वहीं फोन से सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी भजन लाल महतो जवानों के साथ पहुंचकर आसपास के ग्रामीण एवं मुखिया अलगड्डा अरविंद कुमार मुर्मू, घरवाटांड़ रामचंद्र यादव एवं तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव को सूचना देकर शव की पहचान करने के लिए बुलाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो स...