बोकारो, दिसम्बर 22 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट स्थित उपकारा में सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया। बताया कि जेल अदालत के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जा रहा है जिससे सभी बंदियों को दोनों का फायदा प्राप्त हो रहा है। जेल में बंदियों को जागरूक करने के कारण आज जेल में बंदियों की संख्या कम हो रही है।जिससे यह पता चलता है कि बंदी जागरूक हो रहे हैं और अपराध से दूर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने बंदियों को प्रदान किए जाने वाले विभिन्न विधिक सहायता के बारे में बताते हुए कहा कि नालसा नई ...