बोकारो, अगस्त 3 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन चहारदिवारी पर विरोध जताते हुए न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए हुए हैं। निरंतर जारी रहा। इसकी जानकारी होने पर झारखण्ड विधिज्ञ परिषद रांची के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा को मिलने पर स्वतः संज्ञान लेते हुऐ अधिवक्ता संघ बेरमो में विधिज्ञ परिषद के सदस्य संजय विद्रोही को साथ में लेकर आए तथा अधिवक्ता संघ के सदस्यों को अपना मार्गदर्शन करते हुए आश्वस्त किया की समस्याओं का निदान से संबंधित वार्ता क्षेत्रीय न्यायाधीश से की जायेगी। साथ ही यह भी निवेदन किया की सभी अधिवक्ता सोमवार से अपने अपने न्यायिक कार्यों में भाग लें ताकि पक्षकरों को न्याय मिल सके। संघ के अध्...