धनबाद, अगस्त 14 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों के विस्थापन व पुनर्वास को लेकर प्रबंधन के साथ बैठक हुई। वार्ता में निर्णय लिया गया कि भूमि संबंधी विवाद के समाधान को लेकर 19 अगस्त को भू संपदा अधिकारी के साथ बैठक होगी। साथ ही 20 अगस्त को तेतुलमुड़ी मौजा के अंर्तगत सभी भूतल व समाजिक संरचनाओं का सर्वे कर अधिग्रहण को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा। अगस्त माह के अंत तक बीसीसीएल मुख्यालय के भू संपदा विभाग, सिजुआ प्रबंधन व रैयतों के साथ लार अधिनियम 2013 पर विशेष रूप से बैठक की जाएगी। बीसीसीएल प्रबंधन विस्थापन व पुर्नवास के लिए भूमि की उपलब्धता व चयन के लिए जिला प्रशासन को पत्राचार करेंगे। बैठक में जीएम निर्झर चक्रवर्ती, भू संपदा अधिकारी बीबी सिंह, मोदीडीह कोलियरी एजेंट गोपालजी, ...