धनबाद, अगस्त 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी में संचालित तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को प्रबंधन द्वारा पहल शुरू की गयी। इस मेघा परियोजना के विस्तारीकरण में तेतुलमुड़ी बस्ती बाधक बना हुआ है। जिसको लेकर तेतुलमुड़ी मौजा के ग्रामीणों को विस्थापन व पुनर्वास कराने की दिशा में बीसीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन अपने स्तर से कार्य शुरू कर दिया है। गुरुवार को बीसीसीएल के सर्वे विभाग टीम तेतुलमुड़ी डिनोबली बस्ती पहुंची, जहां ग्रामीणों ने सभी सार्वजनिक स्थल का भौगोलिक निरीक्षण कराया। मौजा के अधीन पड़ने वाली निजी स्कूल, मंदिर, मैदान, क्लब, सामुदायिक भवन, चबुतरा, चाला, शेड, सूर्य पूजा स्थल, कुआं, तालाब, चापानल सहित अन्य स्थल की मापी कर आंकड़ा संग्रह किया। टीम के सदस्यों ने बताया इस सर्वे के बाद ग्रामीणो...