धनबाद, मई 15 -- सिजुआ। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों के मामले को लेकर बुधवार को जीएम सहित अन्य प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। वार्ता में निर्णय हुआ कि शीघ्र ही पुटकी सीओ से मिलकर जमीन की रशीद काटा जाए। जीएम ने कहा कि जब तक रैयतों की जमीन अधिग्रहण नहीं की जाती है तब तक उनकी जमीन को कटिंग नहीं होना है। माहवारी बैठक पर भी चर्चा की गयी, जिसमें 20 जून को बैठक किये जाने पर सहमति बनी। रैयतों ने पुनर्वास को लेकर कहा कि रैयतों को स्कूल, कुंआ, मंदिर, तालाब आदि की व्यवस्था के साथ ही किया जाय। पानी का कनेक्शन बस्ती के कुंआ में देकर पानी की व्यवस्था करवायी जाय। वार्ता में जीएम निर्झर चक्रवर्ती, पीओ गोपालजी, स्टेट प्रबंधक बीबी सिंह, संजीव सिंह, रैयतों में निर्वतमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, सुरेश महतो, बिष्णु महतो, दीपक मह...