धनबाद, जुलाई 21 -- सिजुआ। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोल डंप के समीप स्थित मोदीडीह कोलियरी के डी 13 नंबर डंप से सेल चासनाला के लिए कोयले का उठाव किये जाने पर असंगठित मजदूरों ने रविवार को जमकर बवाल मचाया। मजदूरों ने तेतुलमारी कांटा घर के समीप हाइवा को रोक कर प्रदर्शन किया एवं बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तेतुलमारी कोल डंप के असंगठित मजदूर संघ ने आरोप लगाया कि उक्त ट्रांसपोर्टिंग मोदीडीह (तेतुलमुड़ी) कोल डंप के डी 12 नंबर से कोयले के उठाव को लेकर आवंटित किया गया है। जबकि एक साजिश के तहत तेतुलमारी स्थित डी 13 नंबर डंप से कोयले का उठाव किया जा रहा है। कोल डंप के अध्यक्ष सह मुखिया अशोक ठाकुर ने कहा कि सेल वाशरी चासनाला के लिये मोदीडीह डंप डी 12 डंप से कोयला आवंटित किया गया है। लेकिन एक साजिश के तहत तेतुलमारी कोल डंप स्थित मोदीडीह...