धनबाद, जनवरी 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी व निचितपुर कोलियरी में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीएमएस के पीएमएस अधिकारी निरंजन कुमार व सिजुआ क्षेत्र के जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने कोल इंडिया का ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद सुरक्षा उपकरण को उपयोग करने के विषय में जानकारियां दी गई। मौके पर आइ‌एस‌ओ के नरेश राय, एमएल राम, नारायण प्रसाद, एसके दास, प्रदीप कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, भोला भंडारी, आरके तिवारी, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...