धनबाद, जून 9 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के चंदौर तीन पटिया कॉलोनी निवासी श्रमिक नेता रामेश्वर सिंह व पुत्र सवेंदक राकेश सिंह के क्वाटर का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात लाखों रुपये की नगदी सहित जेवरात की चोरी कर ली। घटना के वक्त गृहस्वामी अपने पैतृक गांव बिहार मोतिहारी गये हुए थे। अपराधियों ने अलमीरा के लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगद व तीन लाख रूपए मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी कर लिये। जानकारी मिलने के बाद सवेंदक राकेश सिंह ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी रविवार की अहले सुबह पड़ोसियों से मिली है। सोमवार को क्वाटर पहुंचने के बाद ही सामानों का मिलान किया जाएगा। कहा कि क्वाटर में रखे लॉकर को तोड़े जाने के कारण संभावना व्यक्त किया गया है कि लाखों की चोरी हुई होगी। घटना की सूचना पाकर तेतुलमारी थाना की प...