धनबाद, नवम्बर 19 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग के मनसा मंदिर के पास मंगलवार की शाम पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक हाइवा जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक व खलासी फरार हो गए। पुलिस हाइवा को थाना ले आई है। इस संबंध में तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है। उक्त वाहन के चालक व मालिक खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...