धनबाद, जुलाई 3 -- सिजुआ,। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी पांडेडीह बिहार धौड़ा में चार दिनों में दोबारा गोफ बनने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को गोफ स्थल के समीप प्रदर्शन कर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण सिकंदर भुइयां ने कहा कि बीते सप्ताह पिंटू भुइयां घर के बगल में गोफ बनने से दायरा बढ़ने लगा था। इसकी सूचना तेतुलमारी थाना की पुलिस व वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दी गयी थी। वहीं मंगलवार की रात वाहन से उक्त गोफ में मिट्टी डालकर भराई कराई गई थी। लेकिन बुधवार की अहले सुबह उक्त गोफ स्थल में पुनः दोबारा गोफ बन गया व समीप के जमीन में दरार पड़ गई। इस घटना से बस्ती के करीब 40 घरों के लोगों में हड़कंप व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद कोई पहल नहीं की गयी है। बुधवार क...