धनबाद, फरवरी 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को तेतुलमारी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें तेतुलमारी क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हो रही पूजा की चर्चा की गयी। शिव पार्वती के विवाह के अलावा बाराती निकालने पर चर्चा हुई। थाना से शिव बारात निकालने के दौरान मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे के लिये आवागमन बंद करने का भी निर्णय लिया गया। तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव ने कहा कि लोग शिवरात्रि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। इसमें गलत अफवाह व शरारती तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा। समिति के कुछ युवा सदस्य को वोलियंटर बनाया जाएगा। बैठक में नगरीकला, छोटानगरी, रंगलीटांड़, गंडुबा, वेस्ट मोदीडीह, न्यू पाण्डेडीह, चंन्दौर बस्ती, खास सिजुआ आदि जगहों के लोग शामिल हुए थे।...