धनबाद, अक्टूबर 15 -- हिन्दुस्तान टीम, धनबाद/सिजुआ/राजगंज। तेतुलमारी थाना के तिलाटांड़ बस्ती के समीप मंगलवार की सुबह हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में थाना प्रभारी विवेक चौधरी के स्वलिखित बयान पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक ब्यक्ति राजगंज की ओर से पिस्टल के साथ निकला है। जो प्रिंस खान के लिए काम करता है। सूचना के आलोक में तत्काल स्वयं पेट्रोलिंग के साथ चेंकिंग लगाई। सुबह करीब 4.30 बजे एक बाइक पहुंची। बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। बाइक सवार ने कुछ दूरी पर जाकर दो चक्र गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में थानेदार ने अपने सर्विस पिस्टल से एक एक राउंड फायरिंग की, जो भानू मांझी के बाएं पैर में लगी। -- घटना स्थल से आरोपी का पिस्टल जब्त घटनास्थल से 9 एमएम का पिस...