धनबाद, दिसम्बर 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने मांडू विधायक को पत्र देकर तेतुलमारी में स्थित कुष्ठ अस्पताल सह जेनरल अस्पताल की समस्याओं को विधानसभा में रखने की मांग किया है। मांग में कहा गया है कि उक्त अस्पताल को सुचारू ढंग से संचालन करने व अस्पताल का नामांकन पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो के नाम से करवाने की मांग रखा है। पत्र में कहा है कि उक्त अस्पताल का शिलान्यास 18 फरवरी 2006 को गिरिडीह के तत्कालीन सांसद स्व० टेकलाल महतो व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया था। तत्पश्चात इसका उदघाटन जनरल अस्पताल के रूप में 12 मई 2011 को तत्कालीन पूर्व उपमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री स्व० हेमलाल मुर्म ने किए थे। कहा है कि उदघाटन के वक्त के कर कमलो ं द्वारा किया गया था। उद्घाटन के वक्...